महाराष्ट्र में कई शहरों में ATM से कैश नहींः फिर से दिखा नोटबंदी जैसा नजारा
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में इन दिनों कई एटीएम काम नहीं कर रहे तो कई से पैसे नहीं मिल रहे हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एबीपी न्यूज ने जब मुबंई के एटीएम का जायजा लिया तो पता चला कि यहां कई प्रमुख इलाकों में एटीएम में कैश या तो है नहीं या एटीएम काम ही नहीं कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कि एक बार फिर नोटबंदी जैसे हाल हो रहे हैं.
मुंबईः देश की आर्थिक राजधानी में भी कई जगहों पर एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं क्योंकि कई एटीएम से कैश निकलने में दिक्कत की खबरें आ रही हैं.
पुणे पुणे के कई इलाको में जहां पहले एटीएम से पैसे निकलते थे वहीं अब वहां एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. पुणे के शिवाजी नगर व काशपेठ इलाके में एसबीआई, कोटक व अन्य बैंको के एटीएम काम ही नही कर रहे हैं. एटीएम से पैसे निकालना पहले जितना आसान नहीं दिख रहा है.
नागपुर नागपुर में एटीएम के हाल बेहाल तो नही है, लेकिन हर एटीएम में पैसा है ऐसा भी नहीं है. हर बैंक के एटीएम पर अलग-अलग नजारा देखने को मिल रहा है और हर बैंक ने अपने अपने एटीएम के लिये अलग कानून बना लिये हैं. नागपुर में 3 बैंक के एटीएम का हाल जानने पर अलग अलग हालात देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र के उपराजधानी नागुपर में कुछ एटीएम की स्थिति थोड़ी अलग भी दिखी. यहां किसी एटीएम में सिर्फ उन्हीं बैंक के पैसे निकल रहे तो किसी में पैसा नहीं और ऐसे भी एटीएम हैं जहां सारे बैंको के पैसे पहले की तरह मिल रहे हैं.