Upcoming IPOs in 2022:  भारत में अगले साल 2022 में 1 ट्रिलियन से अधिक के आईपीओ (IPO) आने की तैयारी है. 63 भारतीय कंपनियों ने 2021 में मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.19 ट्रिलियन रुपये जुटाए. यह 2020 में 15 आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 26,613 करोड़ का 4.5 गुना है और 2017 में पिछले सर्वश्रेष्ठ 68,827 करोड़ से लगभग दोगुना है.


वर्तमान में, 35 कंपनियों ने अगले साल अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक की मंजूरी हासिल कर ली है, जिसमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है. अन्य 33 कंपनियां, जो नियामक की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं, लगभग 60,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही हैं. इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम का बहुप्रतीक्षित आईपीओ शामिल नहीं है, जिसके इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च होने की उम्मीद है. 


बताया जा रहा है कि कम से कम आधा दर्जन और कंपनियां दिसंबर के अंत तक अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने की योजना बना रही हैं. इनमें चाइल्डकेयर हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स, एनालिटिक्स फर्म कोर्स 5 इंटेलिजेंस, एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर ड्रीमफोक्स, टीबीओ ट्रैवल, सीजे डीएआरसीएल लॉजिस्टिक्स और कैंपस शूज शामिल हैं. दिसंबर में, फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई भारत एफआईएच लिमिटेड और स्नैपडील लिमिटेड सहित लगभग आठ कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए हैं.


IPO पाइपलाइन में अन्य प्रमुख नामों में अडाणी विल्मर लिमिटेड, गो एयरलाइंस, फार्मेसी और देहलीवरी शामिल हैं. हालांकि प्राइमरी मार्केट की पाइपलान बहुत मजबूत दिख रही है लेकिन ग्लोबल मैक्रो चुनौतियां निकट अवधि में आईपीओ लॉन्च पर दबाव बना सकती हैं. जानकारों के अनुसार, मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के परिणामस्वरूप ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है, जो उपलब्ध लिक्विडिटी की मात्रा को कम करती है, जो कि ओमिक्रोन वेरिएंट का सेकेंडरी मार्केट पर प्रभाव पड़ेगा और परिणामस्वरूप मुख्य बाज़ार भी प्रभावित होगा. प्राइमरी मार्केट में नए दौर की टेक्नोलॉजी कंपनियों की फंड रेजिंग गतिविधियों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को चौकन्ना कर दिया है, जिसके चलते प्रारंभिक शेयर बिक्री से संबंधित रेगुलेटरी नियमों में बदलाव हो सकते हैं. निवेशकों को इन सब फैक्टर्स पर नजर रखनी चाहिए.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)