देश के कई ज्वेलर्स दे रहे हैं गहनों पर फ्री इंश्योरेंस, अब ज्वेलरी चोरी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं
इस तरह का बीमा लेने से पहले इसकी पूरी जांच कर लें. इनके साथ कई शर्तें भी लगाई गई हैं. ये बीमा एक तय समय तक के लिए ही आपको दिए जाएंगे.
![देश के कई ज्वेलर्स दे रहे हैं गहनों पर फ्री इंश्योरेंस, अब ज्वेलरी चोरी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं Many jewelers of the country are giving free insurance on jewelery, now there is no need to worry if jewelery is stolen देश के कई ज्वेलर्स दे रहे हैं गहनों पर फ्री इंश्योरेंस, अब ज्वेलरी चोरी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/17044748/jwellery-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश के कई प्रमुख ज्वेलर्स ज्वेलरी की खरीदी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं. यह बीमा कवर आपके गहनों को तब सुरक्षा देता है जब आपके गहने चोरी हो जाएं, या खो जाएं, या फिर दंगों या भूकंप जैसी स्थितियों में इसे नुकसान पहुंचे. इसके एवज में आपको कोई पॉलिसी डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाएगा.
पी.सी. ज्वेलर्स, पोपले ज्वेलर्स, पीएनजी ज्वेलर्स मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स, ओरा, कार्टलेन, एसएलजी ज्वेलर्स, रत्नालय ज्वेल्स, ई.जौहरी डॉटकॉम और कल्याण ज्वेलर्स हैं ज्वेलरी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं.फिलहाल ये सभी स्टोर फ्री इंश्योरेंस का प्रचार अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों में कर रहे हैं.
बीमा लेने से पहले पूरी जानकारी हासिल करें
- इस तरह का बीमा लेने से पहले इसकी पूरी जांच कर लें क्योंकि यह स्टैंडर्डराइज्ड नहीं है.
- ये बीमा एक तय समय तक के लिए ही आपको दिए जाएंगे. जैसे ओरा पहले साल कस्टमर से प्रीमियम लेगी. दूसरे साल से यह ग्राहक पर होगा कि वह इसे रिन्यू कराता है या नहीं.
- मुफ्त बीमा के तहत जो प्रोडक्ट दिए जाते हैं वे सीमित होते हैं.उदाहरण के लिए सैंकों गोल्ड और एसएलजी ज्वेलर्स केवल डायमंड ज्वेलरी पर ही बीमा देते हैं.
- मुफ्त बीमा गिफ्ट कार्ड 10 हजार रुपए से कम कीमत के प्रोडेक्ट पर नहीं मिलेगा
बीमा के साथ शर्तों की जानकारी लें
- कई ज्वेलर्स फ्री ट्रांजिट बीमा दे रहे हैं. ऑन लाइन खरीदने पर अगर आपका गहना डिलिवरी के वक्त गायब हो गया तो यह बीमा के दायरे में आएगा. पीएनजी ज्वेलर्स यह सुविधा दे रहा है.
- लेकिन अगर यह ज्वेलरी आपकी गलती से गायब हुई है तो आपको बीमा का दावा नहीं मिलेगा.
- वहीं पोपले ज्वेलर्स का कहना है कि आपको किसी भी गायब हुई ज्वेलरी का बीमा कवर तभी मिलेगा जब इसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी.
बीमा सलाहकारों की मदद
- बीमा के दावे के लिए बीमा सलाहकारों की मदद लेनी होगी. बीमा का कवर इन्हीं के जरिए आपको दिया जाता है.
- ज्वेलर्स का स्टोर या उसका कॉल सेंटर आपको किसी दावा का पेमेंट नहीं करेगा. वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.
- एफआईआर कॉपी, इनवॉयस, घटना का विवरण और अन्य जानकारी भी बीमा का दावा पाने के लिए आपको रखनी होगी.
- अगर आपने ज्वेलरी के बीमा का रिन्यूअल नहीं कराया तो भी आप बीमा का दावा पाने के योग्य नहीं होंगे.
वैल्यू कवर मुफ्त बीमा के तहत ज्वेलरी का जो वैल्यू कवर होता है, वह अलग-अलग भी हो सकता है. इसे ऐसे समझें अगर आपके पास एक जोड़ा कंगन है. आपने इसका जीएसटी दिया है. तो आपको इस आधार पर दावा मिलेगा। इसके तहत आप ओरिजिनल प्रोडक्ट के वैल्यू का 95% का दावा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
EPFO की पेंशनर्स को बड़ी सौगात, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)