साल 2023 शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ है. इस साल प्रमुख भारतीय शेयर बाजारों ने लगातार नई ऊंचाइयां हासिल की. सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहे हैं. साल के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी समेत कई सूचकांकों ने अपना नया-नया उच्च स्तर बनाया.
शेयर बाजार में आई ऐसी तेजी
अभी आखिरी दिन का कारोबार कुछ देर का बचा हुआ है. साल 2023 के अंतिम ट्रेडिंग डे पर बाजार कुछ डाउन चल रहा है, लेकिन इससे पहले जबरदस्त रैली रिकॉर्ड की गई है. इस साल सेंसेक्स 18 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है और पहली बार 72 हजार अंक के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 करीब 20 फीसदी मजबूत होकर 22 हजार अंक के करीब पहुंचा है.
पीएसयू शेयरों ने की रैली की अगुवाई
शेयर बाजार की इस रैली में कई शेयर मल्टीबैगर बने हैं. इस साल की खास बात रही कि रैली में सरकारी शेयरों यानी पीएसयू स्टॉक्स ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया. अगर ये कहें कि सरकारी शेयरों ने बाजार की रैली की अगुवाई की, तो यह भी गलत नहीं होगा, क्योंकि साल 2023 के दौरान एक दर्जन से ज्यादा सरकारी शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया और अपने निवेशकों को कम से कम डबल कमाई कराई.
ये 3 पीएसयू स्टॉक सबसे ज्यादा मजबूत
28 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, दो सरकारी शेयरों ने तो 2023 में 250-250 फीसदी की तेजी दिखाई. 252 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ आरईसी सबसे ऊपर रहा, जबकि 241 फीसदी की उछाल के साथ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन हल्के मार्जिन से दूसरे नंबर पर रहा. इस दौरान रेलवे की फाइनेंस कंपनी आईआरएफसी के शेयरों के भाव में 197 फीसदी की तेजी आई. मतलब 2023 में इन 3 सरकारी शेयरों ने निवेशकों को ट्रिपल कमाई कराई.
ये शेयर हुए 150-200 पर्सेंट मजबूत
इनके अलावा साल 2023 के दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों के भाव में 195 फीसदी की तेजी आई, जबकि एनएलसी इंडिया का शेयर 193 फीसदी ऊपर गया. आईटीआई लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल, एसजेवीएन, रेल विकास निगम लिमिटेड और कोचिन शिपयार्ड के शेयरों के भाव में 154 फीसदी से 190 फीसदी तक की तेजी आई.
इन शेयरों का भी मल्टीबैगर रिटर्न
मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान कॉपर, इंजीनियर्स इंडिया और एनबीसीसी के शेयर भी 2023 में मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब हुए. यानी इन शेयरों में साल के दौरान कम से कम 100 फीसदी की तेजी आई. इनके अलावा मिश्र धातु निगम, भारत डायनेमिक्स, एनटीपीसी, ऑयल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयर 80-90 फीसदी चढ़ने में कामयाब हुआ. बीएसई पर लिस्टेड 55 सरकारी शेयरों में इस साल सिर्फ एक शेयर गुजरात गैस ने ही निगेटिव में रिटर्न दिया है, जिसके भाव में 7 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: ये हैं 2023 के 10 सबसे शानदार आईपीओ, जिन्होंने निवेशकों को दिया कम से कम 100 पर्सेंट रिटर्न