Mastodon vs Twitter: पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ट्विटर बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. एलन मस्क के कंपनी के टेकओवर के बाद से ही लगातार प्लेटफॉर्म को लेकर लगातार अलग-अलग खबरें आ रही है. हाल ही में एलन मस्क ने यह ऐलान किया है कि वह अब ट्विटर के ब्लू टिक देने के बदले में 8 डॉलर प्रति माह चार्ज करेंगे. इसके अलावा कंपनी आने वाले दिनों में भी अपनी पॉलिसी में कई तरह के बदलाव कर सकती है. ऐसे में ट्विटर यूजर्स में इन सभी चीजों के कारण प्लेटफॉर्म भी छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई यूजर्स ने ट्विटर का विकल्प खोजना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा अल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म निकला है Mastodon.
क्या है Mastodon सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म?
Mastodon सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इसे जर्मनी के Eugene Rochko ने शुरू किया था. यह प्लेटफॉर्म बहुत हद तक ट्विटर से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कुछ चीजें अलग हैं. ट्विटर में पोस्ट को Tweet कहा जाता है. वहीं Mastodon को Toot कहा जाता है. ट्वीट का मैस्कट चिड़िया है. वहीं Mastodon का मैस्केट हाथी है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 2,30,000 नए लोगों को इस नए प्लेटफॉर्म को पिछले कुछ दिनों में ज्वाइन किया है.
जानें किस मामले में ट्विटर से है अलग-
आपको बता दें कि ट्विटर को छोड़कर अब यूजर्स Mastodon को इस कारण पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें आप किसी भी सर्वर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं. इस सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म ओपन सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड है. ऐसे में इसे कोई भी कंपनी या सर्वर कंट्रोल नहीं करता है और दुनियाभर में बैठे यूजर्स ही कंपनी के सर्वर को चलाते हैं. इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स एक कम्युनिटी को छोड़कर दूसरी कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कई सर्वर मैनेज कर सकते हैं. इसके साथ ही Mastodon के एक सर्वर पर आपको सभी यूजर्स की जानकारी भी मिल सकती है. इन सभी फीचर्स के कारण लोग ट्विटर से Mastodon की तरफ मुड़ रहे हैं.
Mastodon पर आईडी बनाने का तरीका-
- इसके लिए सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टो और Apple App Store से डाउनलोड करें.
- इसके बाद एक सर्वर को चुनकर आप Get Started पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक सर्वर को चुनना होगा. आप एक साथ कई तरह के सर्वर चुन सकते हैं.
- आगे कुछ टर्म और कंडीशन पर अहना एग्रीमेंट देना होगा.
- फिर एक यूनिक आईडी क्रिएट करें. फिर अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड आईडी सभी डिटेल्स फिल करें.
- फिर Next पर क्लिक करें. अब आपका अकाउंट यूज करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं.
ट्विटर के ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को देने होंगे 8 डॉलर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने यह भी ऐलान किया है कि अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट वाले लोगों हर महीने 8 डॉलर के हिसाब से भुगतान करना होगा. ऐसे में यह भारतीयों को करीब 660 रुपये का भुगतान हर महीने करना होगा. इसके साथ ही अब ट्विटर पैसे देकर ब्लू टिकट खरीदने की प्लानिंग भी बना रहा है. ऐसे में ट्विटर के इस फैसले के कारण कई यूजर्स बहुत नाराज है. ऐसे में वह कई तरह के अलग-अलग सोशल मीडिया के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं. वहीं भारत की बात करें तो यहां ट्विटर के तर्ज पर बना देसी प्लेटफार्म KOO भी भारतीय यूर्जर की पहली पसंद बन सकता है.
ये भी पढ़ें- Facebook Meta Layoffs: 11,000 कर्मचारियों को Meta ने नौकरी से निकाला, नई हायरिंग पर लगाई रोक