Vedant Fashions IPO: मान्यवर ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी वेंदात फैशंस लेकर आ रही अपना आईपीओ
Vedant Fashions IPO: सेबी से मंजूरी मिलने के बाद मान्यवर ब्रांड वाली कंपनी वेंदात फैशंस लेकर आ रही अपना आईपीओ.
Vedant Fashions IPO: मान्यवर (Manyavar) ब्रांड के नाम से एथनिक कपड़े बनाने वाली कंपनी वेंदात फैशन लिमिटेड (Vedant Fashions Ltd) भी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है. वेंदात फैशन लिमिटेड का आईपीओ 4 फरवरी 2022 को खुलने जा रहा है.
वेंदात फैशन लिमिटेड को आईपीओ लाने की मंजूरी शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) से मिल चुका है. वेंदात फैशन लिमिटेड का आईपीओ 4 फरवरी 2022 को खुलेगा और 8 फरवरी 2022 तक निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने फिलहाल आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है. वेदांत फैशन की योजना 16 फरवरी को शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है. वेदांत फैशन लिमिटेड ने सितंबर 2021 में SEBI के पास IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा जमा कराये थे.
वेदांत फैशन के आईपीओ के तहत कोई फ्रेश शेयर नहीं जारी किया जाएगा और यह पूरी तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा. इसको तहत कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपने करीब 3.636 करोड़ शेयरों को आईपीओ के जरिए बेचेंग. ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में 1.746 करोड़ शेयर राइन होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से, करीब 7,23,000 शेयर केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड की तरफ से और 1.818 करोड़ शेयर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट की तरफ से बेचे जाएंगे. वेदांत फैशन की 7.2% हिस्सेदारी राइन होल्डिंग्स के पास, 0.3% हिस्सेदारी केदारा AIF के पास, जबकि 74.67% हिस्सेदारी रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट के पास है.
2021 के समान 2022 में भी आईपीओ बाजार में हलचल रहने की संभावना है. इस हफ्ते अडानी विल्मर का आईपीओ आ रहा है. एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा होगा इसके अलावा गो एयरलाइंस 3,600 करोड़ रुपये, MobiKwik 1,900 करोड़ रुपये, एसबीआई म्यूचुअल फंड 7500 करोड़ रुपये, Ola 7,300 करोड़ रुपये, OYO 8430 करोड़ रुपये, Pharmeasy 6250 करोड़ रुपये, एनएसई 10,000 करोड़ रुपये, Ixigo 1600 करोड़ रुपये, बजाज एनर्जी 5450 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में 2022 में आयेंगे. इनके अलावा Reliance Jio, Snapdeal, FabIndia, HomeLane, Biba Apparels, Bharat FIH, VLCC Health Care, Delhivery, Wellness Forever, MobiKwik भी अपना आईपीओ लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें