MapmyIndia IPO: MapmyIndia ब्रांड प्रोमोटर कंपनी CE Info Systems का आईपीओ (IPO) 21 दिसंबर 2021 मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाला है. ग्रे मार्केट में  MapmyIndia IPO 50 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 1,000–1,033 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इसका मतलब हुआ कि MapmyIndia का IPO 1500 रुपये प्रति शेयर के करीब स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकता है. 


MapmyIndia ने आईपीओ के जरिये 1040 करोड़ रुपये जुटाया है. कंपनी डिजिटल मैप, जियोस्पैटिल सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित IoT टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है. MapmyIndia ने 60 लाख किलोमीटर से अधिक का डिजिटल मैप बनाया है, जो भारत के कुल रोड नेटवर्क का करीब 98.5 फीसदी है. कंपनी के क्लाइंट्स में फोनपे, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, एमजी मोटर्स शामिल है. 


आईपीओ डिटेल्स


MapmyIndia का आईपीओ 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.  कंपनी ने 2 रुपये के फेसवैल्यू के शेयर का 1,000–1,033 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. यह आईपीओ पूरी तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.  इसका मतलब है कि इसके तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेंचेगे. इसका अर्थ ये हुआ आईपीओ से जुटाई जा रही रकम कंपनी को नहीं बल्कि हिस्सेदारी बेच रही शेयरहोल्डरों को मिलेगी. 


MapmyIndia IPO GMP


जब आईपीओ बाजार में आया था तब ग्रे मार्केट में MapmyIndia IPO का शेयर 650 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि शेयर बाजार में लगातार गिरावट के चलते सेंटीमेंट खराब होने के चलते ग्रे मार्केट प्रीमियम में मामली गिरावट आई है. MapmyIndia के शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी.