March Aviation Data: इस साल मार्च में घरेलू एविएशन सेक्टर (Domestic Aviation Sector) को बड़ा बूस्ट मिला है. इस साल मार्च के महीने में एयर ट्रैफिक (Air Traffic) में पिछले साल के मुकाबले 21.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा 18 अप्रैल, 2023 को जारी किए गए डाटा के मुताबिक इस साल मार्च के महीने में कुल 128.9 लाख लोगों ने फ्लाइट से यात्रा की है. वहीं पिछले साल इस दौरान 106.2 लाख रुपये लोगों ने मार्च में हवाई यात्रा की थी.
मार्च की तिमाही में दर्ज की गई जबरदस्त बढ़त
DGCA के आंकड़े के मुताबिक मार्च 31 तक खत्म हुई तिमाही में पिछले साल के मुकाबले एयर ट्रैफिक में 51.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. जनवरी से मार्च के बीच कुल 375.04 लाख लोगों ने हवाई सफर किया है. वहीं पिछले साल इस दौरान कुल 247.23 लाख लोगों ने हवाई सफर किया है. ऐसे में साल दर साल हवाई यात्रियों की संख्या में 51.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
इंडिगो के मार्केट शेयर में हुआ इजाफा
मार्च में घरेलू एविएशन में इंडिगो ने के मार्केट शेयर में बढ़त दर्ज हुई है. फरवरी के महीने में इंडिगो का मार्केट शेयर 55.9 फीसदी था जो अब बढ़कर 56.8 फीसदी हो गया है. वहीं स्पाइसजेट के मार्केट शेयर की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है. स्पाइसजेट का मार्च में मार्केट शेयर 6.4 फीसदी रह गया है. फरवरी में यह 7.1 फीसदी था. वहीं एयर इंडिया का मार्च में मार्केट शेयर फरवरी के मुकाबले 0.1 फीसदी कम हुआ है. मार्च में यह 8.8 फीसदी रहा है. वहीं टाटा के ग्रुप के विस्तारा का मार्केट शेयर फरवरी में 8.7 फीसदी के मुकाबले मार्च में बढ़कर 8.9 फीसदी हो गया है. वहीं गो फर्स्ट एयर का मार्केट शेयर मार्च में 6.9 फीसदी रह गया है.मार्च में यह 8 फीसदी था.
मार्च में कितना रहा कैंसिलेशन रेट
DGCA के मुताबिक मार्च में घरेलू कैंसिलेशन रेट 0.28 फीसदी रहा है. इसमें सबसे ज्यादा कैंसिलेशन फ्लाई बिग में हुआ है. यह रेट 4.48 फीसदी रहा है. वहीं Indiaone Air में यह रेट 1.55 फीसदी रहा है. वहीं Indiaone Air के खिलाफ कुल 347 शिकायत डीजीसीए को प्राप्त हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
New vs Old Tax Regime: इस महीने चुनना है टैक्स रिजीम, जानिए कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर