Share Market: एनडीए ने जीतीं 400 सीटें तो शेयर मार्केट में क्या होगा, दिग्गज निवेशक ने किया खुलासा
Mark Mobius: उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशक अनिश्चितता पसंद नहीं करते हैं. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के इस दौर में एफआईआई भारत से बाहर जा रहे हैं.
![Share Market: एनडीए ने जीतीं 400 सीटें तो शेयर मार्केट में क्या होगा, दिग्गज निवेशक ने किया खुलासा Mark Mobius says that if NDA wins 400 seats in Lok Sabha election than foreign investment will come back Share Market: एनडीए ने जीतीं 400 सीटें तो शेयर मार्केट में क्या होगा, दिग्गज निवेशक ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/c8900ee487f661b9fddc71eed9496eb41715800556647885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mark Mobius: निवेश की दुनिया में मार्क मोबियस (Mark Mobius) का नाम दिग्गजों में गिना जाता है. उन्होंने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) पर अपनी राय रखी है. मार्क मोबियस ने बुधवार को कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने 400 से ज्यादा सीटें जीतीं तो यह शेयर मार्केट और भारत की इकोनॉमी के लिए बहुत अच्छा होगा. मजबूत जनादेश से सरकार को अपनी नीतियां और मजबूती से लागू करने में मदद मिलेगी. इससे सभी सेक्टर में तेजी आएगी. शेयर मार्केट भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.
शेयर मार्केट में आएगा उछाल, तेजी से बढ़ेगी इकोनॉमी
मार्क मोबियस ने सीएनबीसी टीवी 18 से बातचीत के दौरान कहा कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो शेयर मार्केट में उछाल आएगा. उन्होंने कहा कि फॉरेन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (FII) चुनाव की अनिश्चितता के चलते भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं. मई में अभी तक एफआईआई 33,540 करोड़ रुपये भारतीय स्टॉक मार्केट से निकाल चुके हैं. शेयर मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी है. चुनाव की शुरुआत से लेकर अब तक एफआईआई 6 अरब डॉलर भारतीय मार्केट से निकाल चुके हैं.
मार्क मोबियस ने कहा- दुनियाभर में अनिश्चितता से डरते हैं निवेशक
मार्केट में बनी इन परिस्थितियों पर मार्क मोबियस ने कहा कि पूरी दुनिया में निवेशक अनिश्चितता से डरते हैं. चाहे विदेशी निवेशक हों या भारतीय, वो अपने निवेश को लेकर ऐसी परिस्थिति कभी नहीं चाहते. यही वजह है कि फिलहाल एफआईआई भारत से बाहर जा रहे हैं. यदि भारत में एनडीए को मजबूत जनादेश आता है तो सरकार अपनी महत्वाकांक्षी नीतियों को तेजी से लागू कर सकेगा.
टेक्नोलॉजी-मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल पावर बनने का अवसर
मार्क मोबियस ने कहा कि भारत के पास टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ग्लोबल पावर बनने का अच्छा अवसर है. यह भारत सरकार पर निर्भर करेगा कि वह कैसे चीन, ताइवान, अमेरिका और जापान से कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चरिंग को लाते हैं. इसके लिए सरकार को नीतियां सरल बनानी होंगी और उन्हें तेजी से लागू करना होगा. मार्क मोबियस का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार इन सुधारों को तेजी से लागू कर सकती है. इसके चलते भारत में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश आएगा.
ये भी पढ़ें
Savitri Jindal: अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गईं सावित्री जिंदल, जानिए इस बार किसे छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)