Facebook: मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 40 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ काफी समय बिताया. मार्क जकरबर्ग के जन्मदिन पर उनकी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) ने एक पार्टी आयोजित की थी. इसमें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) भी शामिल हुए थे. मार्क जकरबर्ग ने इस पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह बिल गेट्स के साथ किसी कॉलेज रूम में दिखाई दे रहे हैं. इस रूम को ठीक वैसा ही बनाया गया था, जहां से मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत की थी. 






एक ही तस्वीर में दिखाई दिए मार्क जकरबर्ग और बिल गेट्स


मार्क जकरबर्ग और बिल गेट्स ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से ही पढ़ाई की है. मार्क जकरबर्ग द्वारा शेयर की गई फोटो में वह बिल गेट्स के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसमें जकरबर्ग कुर्सी पर बैठे हुए हैं और बिल गेट्स नीचे काउच पर. दोनों ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं. अन्य तस्वीरों में मार्क जकरबर्ग के जीवन के अहम पल दिखाने की कोशिश की गई. इसमें उनका बचपन का बेडरूम, लॉकडाउन में उनका ऑफिस और पिनोचिओ पिज्जेरिया भी बनाया गया है.  


प्रिसिला चान ने दोस्तों और परिजनों का शुक्रिया अदा किया 


मार्क जकरबर्ग ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं इन 40 बेहतरीन सालों के के लिए आभारी हूं. प्रिसिला चान ने मेरे जीवन के अहम हिस्सों के मॉडल बनाकर पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. इस पार्टी के लिए उनका शुक्रिया. प्रिसिला चान ने भी इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि मार्क जकरबर्ग बड़ी पार्टी आयोजित नहीं करने देते हैं. मगर, इस विशेष मौके पर उन्होंने मंजूरी दे दी. इसमें आने वाले सभी दोस्तों और परिजनों का शुक्रिया. हम सभी ने बहुत मजे किए. हर किसी ने इस पार्टी में अपने-अपने तरीके से आनंद लिया.


लोगों की क्षमताओं को देखने की कोशिश करते हैं मार्क जकरबर्ग


प्रिसिला चान ने बताया कि हमने जीवन का लंबा वक्त एक साथ गुजारा है. मार्क जकरबर्ग को लेकर मेरी पसंदीदा चीज यह है कि वह लोगों पर भरोसा करते हैं. वह हम सभी में मौजूद क्षमताओं को देखने की कोशिश करते हैं. मुझे नहीं पता आगे जीवन में क्या रोमांच आने वाला है. मगर, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं.


ये भी पढ़ें 


Pakistan: पाकिस्तान की सारी सरकारी कंपनियां हो गईं बिकाऊ, कंगाल होने से बचने के लिए लिया फैसला