Mark Zuckerberg: मार्क जकरबर्ग बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान, जानिए अब किस से लेंगे टक्कर
World's Richest Person: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मार्क जकरबर्ग ने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. इस साल कंपनी के स्टॉक के दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी दौलत में 78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
World's Richest Person: फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की दौलत में इस साल जबरदस्त इजाफा हुआ है. हाल ही में उन्होंने पहली बार 200 अरब डॉलर की नेट वर्थ का आंकड़ा पार किया था. अब उन्होंने एक और कीर्तिमान रचते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल कर लिया है. उनकी नेट वर्थ 206.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. उन्होंने जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. अब उनसे आगे सिर्फ टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं.
इस साल 78 अरब डॉलर बढ़ी मार्क जकरबर्ग की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की नेट वर्थ फिलहाल 256 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर मार्क जकरबर्ग 206 अरब डॉलर और तीसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस 205 अरब डॉलर के साथ मौजूद हैं. अब मार्क जकरबर्ग और एलन मस्क के बीच सिर्फ 50 अरब डॉलर का फासला रह गया है. साल 2024 मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग के लिए शानदार रहा है. उनकी दौलत में अब तक 78 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. साथ ही वह अमीरों की लिस्ट में 4 पायदान ऊपर आए हैं.
करीब 70 फीसदी ऊपर गया है मेटा प्लेटफॉर्म्स का स्टॉक
मार्क जकरबर्ग की मेटा प्लेटफॉर्म्स में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी है. मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) के तहत फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आते हैं. इस साल दुनिया के 500 अमीर शख्सियतों में सबसे ज्यादा पैसा उन्हीं ने कमाया है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयर इस साल करीब 70 फीसदी उछले हैं. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बड़ा निवेश किया है. इसके चलते कंपनी का स्टॉक शानदार प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी के शेयरों में आए इस जबरदस्त उछाल से मार्क जकरबर्ग की दौलत भी तेजी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें