Meta: मार्क जुकरबर्ग पहनते हैं पांच करोड़ की घड़ी, दुनिया में केवल 20 लोगों के पास
Mark Zuckerberg: क्या आपको विश्वास होगा कि कागज सी पतली घड़ी भी होती है. फेसबुक चलाने वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस घड़ी को पहनते हैं. दुनिया में केवल 20 लोगों के पास यह घड़ी है..
Octo Finissimo Ultra SOSC: दुनिया में नंगी आंखों से देखी जाने वाली चीजों में सबसे पतली क्या-क्या होती हैं. जाहिर है कि इस फेहरिस्त में आप कागज का नाम भी लेंगे. परंतु, क्या आपको विश्वास होगा कि कागज सी पतली घड़ी भी होती है. जो दुनिया में सबसे सटीक टाइम बताने वाली घड़ी है. फेसबुक चलाने वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस घड़ी को पहनते हैं. दुनिया में केवल 20 लोगों के पास यह घड़ी है. क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी ने अभी तक इतनी ही बनाई है. इसकी कीमत जानना चाहेंगे आप. जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये हैं. भारत के आधे से अधिक लोगों की जीवन भर की कमाई भी इतनी नहीं होती है. केवल 1.7 मिलीमीटर मोटाई वाली इस घड़ी का नाम भी टिपिकल है- Octo Finissimo Ultra SOSC (ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा एसओएससी). इसे इटली की लग्जरी प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी बुल्गारी ने बनाया है.
टंगस्टन कार्बाइड का है डायल
मार्क जुकरबर्ग की पांच करोड़ की घड़ी का डायल टंगस्टन कार्बाइड का बना हुआ है. वहीं ब्रेसलेट टिटेनियम का बना हुआ है. इसके अंदर 170 अलग-अलग टूल हैं. इसके हर पीस की डिजाइन अलग-अलग होती है. हवा या दूसरी परिस्थितियों के अनुसार भी यह खुद को अपने-आप सेट कर लेती है.
इंस्टाग्राम वीडियो से हुआ खुलासा
मार्क जुकरबर्ग के इस खास घड़ी के दीवाने होने का खुलासा हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो से हुआ है. दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक मार्क जुकरबर्ग को पिछले महीने एक और काफी महंगी घड़ी पहने देखा गया. De Bethune DB25 Starry Varius Aérolite (डि बेथ्यून डीबी25 स्टेरी वेरीस एयरोलाइट) नाम की इस दूसरी घड़ी का मूल्य भी दो करोड़ 20 लाख रुपये हैं. इसे बनाने वाली कंपनी हर साल इसे पांच पीस ही तैयार करती है. साफ है कि मार्क जुकरबर्ग महंगी घड़ियों के काफी शौकीन हैं. उनके अंदाज-ए-बयां से भी यह झलकता है. कलाई पर गहने की तरह सजने वाले इस टूल को बीच में लोगों ने अपनाना छोड़ दिया था. लेकिन, स्मार्ट वाच आने के बाद भारत में भी इसके शौकीनों की संख्या लगातार ब़ढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
Oil Price: पांच दिन में छह फीसदी उछले कच्चे तेल के दाम, महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल!