नई दिल्लीः आज बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली है और सेंसेक्स निफ्टी एतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए हैं. आज बाजार खुलते ही शानदार ऊंचाई के साथ ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है और पूरे दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी रही. दिन का कारोबार खत्म होते होते सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड स्तरों पर क्लोजिंग देखी गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार में निफ्टी 10,782.65 के रिकॉर्ड स्तर पर तो सेंसेक्स भी 34,963.69 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब हुआ है. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 35,000 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाकर बंद हुआ और निफ्टी ने पहली बार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 251 अंक यानि 0.75 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 34,843.5 पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 10,741.5 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, एनर्जी और इंफ्रा शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा 2.41 फीसदी की तेजी रही और मीडिया शेयर करीब 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. निजी बैंकों में 1.33 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 20 शेयर तेजी के साथ और बाकी 30 शेयरों में गिरावट देखी गई. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा एचडीएफसी 5.80 फीसदी ऊपर और आईसीआईसीआई बैंक में 3.70 फीसदी की उछाल पर कारोबार बंद हुआ. अंबुजा सीमेंट 2.84 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ और जी एंटरटेनमेंट 2.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है.
आज आयशर मोटर्स 2.57 फीसदी, गेल 2.10 फीसदी, ओएनजीसी 2.04 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.87 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.