बाजार ऑलटाइम हाई पर बंद: निफ्टी पहली बार 10,600 के पार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 34,352 पर बंद
सेंसेक्स में करीब 200 अंकों का उछाल आया है वहीं निफ्टी ने पहली बार 10,600 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है.
नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने धमाकेदार कारोबार दिखाया है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों का उछाल आया है वहीं निफ्टी ने पहली बार 10,600 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. आज बाजार ऑलटाइम रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और इसके पार ही जाकर कारोबार बंद दिया.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 198.94 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 34,352.79 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 64.75 अंक यानी 0.61 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 10,623.60 पर जाकर बंद हुआ है.
क्यों दिखा बाजार में उछाल आज अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी के चलते घरेलू बाजार की अच्छी शुरुआत हुई और बाद में एशियाई बाजारों की बढ़त का भी असर भारतीय बाजार पर दिखा. आज के कारोबार में लार्जकैप में उछाल और मिडकैप शेयरों का सपोर्ट भी बाजार को ऊपर ले जाने में मददगार साबित हुआ.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.41 फीसदी का उछाल फार्मा शेयरों में दिखा और आईटी और मीडिया शेयर 1.21-1.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 13 शेयर कमजोरी के लाल निशान में और बाकी 37 शेयर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.16 फीसदी, ल्यूपिन 2.48 फीसदी, इंफोसिस 2.29 फीसदी, सन फार्मा 2.20 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. आज भारती एयरटेल में 4.44 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.