नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज कई दिनों के बाद जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. लगातार 5 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद आज सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी उछाल के चलते बाजार रिकवरी करने में कामयाब रहा. एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय शेयर बाजार को सहारा मिला.
कैसी रही बाजार की चाल
आज बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 330.45 अंक यानी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 34,413.16 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 10,576.85 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं और सबसे ज्यादा 3.66 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में देखी गई है. पीएसयू बैंक 2.64 फीसदी, रियलटी शेयर 2.57 फीसदी की उछाल पर बंद हुए हैं. मीडिया शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
बाजार की तेजी का आलम ये था कि निफ्टी के 50 में से 10 शेयर ही गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. सिपला में 8.21 फीसदी का उछाल रहा और अंबुजा सीमेंट में 71.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ. सन फार्मा 6.44 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 3.47 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
गिरने वाले शेयरों में 2.45 फीसदी की गिरावट अरबिंदो फार्मा में देखी गई है. एनटीपीसी 1.03 फीसदी, ओेनजीसी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
बाजार में लौटी बहारः सेंसेक्स 330 अंक ऊपर 34,413 पर, निफ्टी 100 अंक उछलकर 10,500 के पार बंद
मीनाक्षी प्रकाश/एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Feb 2018 04:31 PM (IST)
आज बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 330.45 अंक यानी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 34,413.16 पर जाकर बंद हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -