Stock Market: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 96,642 करोड़ रुपये घटा
सेंसेक्स की टॉप- 10 में से छह कंपनियों के मार्किट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा नुक्सान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा.
![Stock Market: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 96,642 करोड़ रुपये घटा Market cap of six of the top 10 Sensex companies decreased by Rs 96,642.51 crore Stock Market: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का मार्केट कैप 96,642 करोड़ रुपये घटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/7b2c4789fd7596e2b8c28fd4fe98c35e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सेंसेक्स की टॉप- 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 प्रतिशत नीचे आया.
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई. वहीं, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 44,249.32 करोड़ रुपये घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,479.28 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,71,674.52 करोड़ रुपये पर आ गया.
जानिए किस बैंक को हुआ कितना फायदा-नुक्सान
कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 13,511.93 करोड़ रुपये घटकर 3,28,122.93 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 8,653.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,88,769.58 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,827.92 करोड़ रुपये घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,920.97 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,48,405.78 करोड़ रुपये रह गया. इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,475.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 4,210.38 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,72,849.46 करोड़ रुपये रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही कायम
बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 2,972.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 2,275.78 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,85,275.48 करोड़ रुपये रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें :-
कोविड-19 का असर, अप्रैल-जून तिमाही में घरों की बिक्री में 58 प्रतिशत की गिरावट: रिपोर्ट
New Rule: बैंकिंग समेत इन सेक्टर में कल से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)