Market Capitalisation In India: देश के शेयर बाजार (Share Market) में 10 सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू (Market Capitalisation) पिछले कारोबारी हफ्ते कुल 78,163 करोड़ रुपये कम हो गई है. इसमें रिलांयस इंडस्ट्री (Reliance Industries) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. 


ये है बड़ी कंपनी 


पिछले कारोबार हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 271.32 अंक या 0.46 फीसदी नीचे गिरा. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज की गई.


दूसरी तरफ टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट वैल्यू में इस हफ्ते इजाफा हुआ. इन चारों कंपनियों के मार्केट वैल्यू में पिछले कारोबारी हफ्ते कुल 30,467.03 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जो बाकी 6 कंपनियों के वैल्यूएशन में आई गिरावट से काफी कम है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन गिरी 


सेंसेक्स में सबसे अधिक वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में पिछले हफ्ते 42,113.47 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. अब इसकी कुल मार्केट वैल्यू 16,04,069.19 करोड़ रुपये हो गई है. इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 15,159.81 करोड़ रुपये घटकर 4,26,226.99 करोड़ रुपये रह गया. वहीं ICICI बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,272.37 करोड़ रुपये घटकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये पर आ गया है.


इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा 


हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,404.06 करोड़ रुपये घटकर 6,05,219.47 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,268.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,40,295.38 करोड़ रुपये पर आ गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,945.12 करोड़ रुपये घटकर 4,70,371.66 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान बढ़त दर्ज करने वाले कंपनियों में TCS का मार्केट कैप सबसे अधिक 11,965 करोड़ रुपये बढ़कर 11,33,446.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


इंफोसिस का बढ़ा मार्केट कैप 


इंफोसिस का मार्केट कैप 9,383.46 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,254.82 करोड़ रुपये का है.HDFC बैंक का मार्केट वैल्यूएशन पिछले हफ्ते 5,792.76 करोड़ रुपये बढ़कर 8,02,686.8 करोड़ हो गया. वहीं HDFC का मार्केट वैल्यूएशन 3,325.71 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,135.93 करोड़ रुपये हो गया. 


रिलायंस इंडस्ट्री शीर्ष पायदान पर 


शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्री अब भी टॉप पर बनी हुई है. वहीं TCS और HDFC क्रमश: दूसरे तीसरे स्थान पर है. इसके बाद इस सूची में इंफोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और HDFC शामिल हैं.



ये भी पढ़ें- Gold Price Weekly: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की चमक में आई कमी! यहां पढ़े पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का भाव