Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 67,859.77 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा मुनाफा आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 फीसदी चढ़ गया. शेयर बाजार शुक्रवार (14 अप्रैल) को अम्बेडकर जयंती के मौके पर बंद थे.
ये सात कंपनियां रहीं टॉप पर
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल लाभ में रहीं. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई.
- बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) 17,188.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,27,940.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,065.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,44,817.85 करोड़ रुपये रहा.
- एचडीएफसी की बाजार हैसियत 10,557.84 करोड़ रुपये बढ़कर 5,11,436.51 करोड़ रुपये रही.
- आईटीसी का मूल्यांकन 10,190.97 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,465.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 9,911.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 15,93,736.01 करोड़ रुपये रहा.
- एसबीआई की बाजार हैसियत 4,640.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,75,815.69 करोड़ रुपये पर रही.
- भारती एयरटेल का मार्केट कैप 305.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,27,416.08 करोड़ रुपये रहा.
इन तीन शेयरों में रही गिरावट
- इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 13,897.67 करोड़ रुपये टूटकर 5,76,069.05 करोड़ रुपये रह गया.
- टीसीएस की बाजार हैसियत 11,654.08 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,67,182.50 करोड़ रुपये पर आ गई.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,954.79 करोड़ रुपये घटकर 5,95,386.43 करोड़ रुपये रह गया.
TCS और Infosys के तिमाही नतीजे कैसे रहे
देश की सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस एक्सपोर्टर टीसीएस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14.8 फीसदी बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि कंपनी ने अपने प्रमुख उत्तरी अमेरिका के बाजार को लेकर चिंता जताई है. कंपनी का तिमाही परिणाम बुधवार को आया था. इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा उम्मीद से कम रहा है. इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व में चार से सात फीसदी की वृद्धि का संकेत दिया है, जो काफी कमजोर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज रही पहले स्थान पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें