नई दिल्लीः सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और विप्रो के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन घट गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 50,234.21 करोड़ रुपये बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 50,234.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,016.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 35,344.44 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 13,15,919.03 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 30,442.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,782.58 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 8,335.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,34,755.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इस दौरान एचडीएफसी का मूल्यांकन 3,512.87 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,729.99 करोड़ रुपये और विप्रो का 2,385.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,39,632.11 करोड़ रुपये रहा. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 919.22 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 13,60,571.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एसबीआई का मार्केट कैप 21,776.05 करोड़ रुपये कम हुआ
इस रुख के उलट एसबीआई की बाजार हैसियत 21,776.05 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,63,187.07 करोड़ रुपये रह गई. सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,854.73 करोड़ रुपये घटकर 4,71,497.28 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 5,947.03 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,37,756.50 करोड़ रुपये पर आ गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे आया.
यह भी पढ़ें-
Multibagger Stock: इस स्टॉक ने इस साल 250% का दिया रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी