Market Capitalization: टॉप की 10 कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
Market Capitalization: शेयर बाजार में बीते हफ्ते टॉप की 10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है. जानें मार्केट कैप के लिहाज से सबसे कीमती कंपनी कौन सी है.
Market Capitalization: पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,35,794.06 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में सबसे ज्यादा बढ़त हुई. पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 फीसदी चढ़ गया.
गिरावट वाली कंपनियां
टॉप की 10 कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल में गिरावट हुई.
जानें किन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,029.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज का मूल्यांकन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे कीमती बनी हुई है
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.
शुक्रवार को कैसे बंद हुआ था शेयर बाजार
साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था लेकिन बंद होने से पहले बाजार में मुनाफावसूली लौटी और बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 61000 के नीचे 60,840 अंकों पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18,105 अंकों पर बंद हुआ था.
इस हफ्ते के लिए क्या है बाजार के जानकारों की राय
बाजार विशेषज्ञों की राय है कि इस साल भारतीय बाजार घरेलू और वैश्विक कारकों से प्रभावित होंगे, जिसमें कोरोना वायरस के हालात और आम बजट में नीतिगत पहल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें