Market Capitalization: शेयर बाजार में बीते हफ्ते सेंसेक्स की 4 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 82 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखा गया है.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक और अडानी टोटल गैस रहीं. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी के लाभ में रहा.
सेंसेक्स की टॉप 10 में चार ही कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
बीते हफ्ते में इन्फोसिस और एचडीएफसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बढ़ोतरी हुई. बीते हफ्ते में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,432.65 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,187.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक ही रहा. टॉप 10 की सूची में पहली बार शामिल होने वाली अडानी टोटल गैस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 22,667.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,933.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 17,144.18 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,067.07 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 9,236.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,41,921.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप घटा
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई. तेजी वाल रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,246 करोड़ रुपये टूटकर 5,98,758.09 करोड़ रुपये पर आ गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी हुई कम
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 16,676.24 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,52,604.31 करोड़ रुपये रह गई. एलआईसी का मार्केट कैप 8,918.25 करोड़ रुपये घटकर 4,41,864.34 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 7,095.07 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,28,426.26 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 4,592.11 करोड़ रुपये घटकर 12,30,045 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 1,960.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,07,345.37 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और अडानी टोटल गैस का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें