(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Market Cap: बीते हफ्ते टॉप 10 में से आठ कंपनियों को रहा नुकसान, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटा
Market Cap: बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्कट कैप कुल 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया है.
Market Cap: शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट गया जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट रही.
टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप घटा
भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है. टॉप दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही. उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का कैपिटलाइजेशन 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया.
HDFC, TCS को भी हुआ नुकसान
एचडीएफसी का कैपिटलाइजेशन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई.
इन दो कंपनियों को रहा फायदा
दूसरी तरफ भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार कैपिटलाइजेशन 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान बरकरार रहा
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें
FPI Investment: एफपीआई ने मार्च में अबतक शेयरों में 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किया