आज भी स्टॉक मार्केट में इंवेस्टर्स को घाटा, बाजार खुलते ही हुआ 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
शेयर बाजार में घाटे का सिलसिला आज भी जारी रहा और बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति में 76,808.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई. फिलहाल भी सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर बना हुआ है.
Stock Market Loss: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और ग्लोबल शेयर बाजारों में कमजोर रुख के कारण आज घरेलू शेयर बाजार फिर टूटा. शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 76,808.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई. वैश्विक स्तर पर बिकवाली का रुख रहने से 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स ओपनिंग के कुछ मिनटों में ही 975.06 अंक गिरकर 55,272.22 पर पहुंच गया था.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का दिखा बाजार पर असर
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी पूंजी की सतत निकासी ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन शुरुआती कारोबार में 76,808.9 करोड़ रुपये घटकर 2,51,62,236.19 करोड़ रुपये रह गया. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 5.73 फीसदी बढ़कर 110.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
दोपहर 1 बजे बाजार का हाल
दोपहर 1 बजे शेयर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स 1,080.99 अंक यानी 1.92 फीसदी की गिरावट के बाद 55,166 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 259 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के बाद 16,534 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टूटा ICICI Bank
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.46 फीसदी की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, मारुति, एचडीएफसी, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाल निशान में थे. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे.
सोमवार को बढ़त पर बंद बाजार आज फिर टूटा
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,948.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें
BharatPe ने अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से बर्खास्त किया, कहा- अब वे एंप्लाई और को-फाउंडर नहीं
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत को नुकसान, आयात बिल बढ़कर 600 अरब डॉलर होने की आशंका-रिपोर्ट