Market Capitlisation: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.12 लाख रुपये बढ़ा, इन शेयरों ने दिखाया दमखम
Market Capitlisation Last Week: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बड़ा उछाल दर्ज किया गया और बीएसई का सेंसेक्स 845 अंक चढ़ा है. इसका असर शेयरों पर भी पड़ा और टॉप 10 में से 9 शेयरों का मार्केट कैप बढ़ा.
Market Capitlisation: शेयर बाजार (Stock Market) में बीते हफ्ते अच्छी तेजी देखी गई और टॉप की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन (Market Capitlisation) में जोरदार इजाफा हुआ है. बाजार की टॉप 10 (Top 10 Companies) में से नौ कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 2.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में हुई है.
पिछले सप्ताह तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 844.68 अंक यानी 1.38 फीसदी चढ़ गया. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप की दस कंपनियों में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का ही M-Cap इस हफ्ते में घटा है. वहीं, बाकी नौ कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन में कुल 2,12,478.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की.
सबसे ज्यादा तेजी दिखी इन शेयरों में
इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन सर्वाधिक 63,462.58 करोड़ रुपये बढ़कर 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन भी 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम कैप 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया.
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो गया.
बीते हफ्ते इस कंपनी के शेयरों को हुआ घाटा
हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस हफ्ते में 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये रह गया है और टॉप 10 में से केवल ये ही कंपनी है जिसका मार्केट कैप घटा है.
कौन सी कंपनी है टॉप नंबर पर काबिज
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की शीर्ष कंपनियों में पहले स्थान पर बरकरार है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान है.
ये भी पढ़ें
FPI: भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, FPI ने नवंबर में लगाए 19,000 करोड़ रुपये