बाजार ऑलटाइम हाई पर बंदः सेंसेक्स 30,658 पर, निफ्टी 9525 पर बंद
नई दिल्लीः बाजार में शानदार उछाल का सिलसिला जारी है और आज भी सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों के जरिए घरेलू बाजार को सहारा मिल रहा है और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से भी बाजार को लगातार तेजी के लिए सपोर्ट मिल रहा है. आज हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का रुख रहा लेकिन लार्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी के सहारे बाजार ने ऊंचाई पर जाने का सिलसिला बरकरार रखा.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 76.17 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 30,658 पर बंद हुआ जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 13.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 9525 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि आज निफ्टी 9532 और सेंसेक्स 30692 तक के ऊपरी स्तर तक भी गया था लेकिन कारोबार बंद होते समय थोड़ा नीचे आकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो, मेटल, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निजी बैंकों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. आज मेटल शेयरों में 2.25 फीसदी और इंफ्रा शेयरों में 0.33 फीसदी की हल्की तेजी के साथ बंद मिला. वहीं पीएसयू बैंकों में 0.61 फीसदी और एफएमसीजी शेयरों में 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है. एनर्जी में 0.22 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है जबकि 26 शेयरों में गिरावट रही. कोल इंडिया का शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. आज के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 8.07 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 3.29 फीसदी ऊपर बंद हुए, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.03 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.66 फीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक 2.25 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.80 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. टाटा पावर 1.55 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.22 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.
आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.96 फीसदी और एसीसी 2.29 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. बॉश में 1.94 फीसदी और यस बैंक में 1.89 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद मिला है. अदानी पोर्ट्स 1.57 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.20 फीसदी की कमजोरी दिखाकर बंद हुए हैं. अरबिंदो फार्मा में 1.12 फीसदी और एचडीएफसी में 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है.