नई दिल्लीः शेयर बाजार की चाल आज कारोबार खत्म होते-होते सुस्त पड़ गई और सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई दिखाने के बावजूद शेयर बाजार नीचे आकर बंद हुआ है. हालांकि आज रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ते हुए निफ्टी ने 9700 का ऊपरी स्तर छुआ था. वहीं सेंसेक्स ने भी 31522 तक की ऊंचाई छू ली थी. पर कारोबार के आखिरी घंटों में भारी बिकवाली देखी गई और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ और सेंसेक्स लगभग सपाट बंद हुआ है.


क्यों आई बाजार में गिरावट
आज दोपहर बाद यूरोपीय बाजारों के खुलने के बाद वहां तेज गिरावट दर्ज की गई जिसके असर भारतीय घरेलू बाजार पर भी पड़ा और बाजार की सुबह से देखी जा रही सारी तेजी हवा हो गई. हालांकि आज तेजी के दौरान बैंक निफ्टी ने भी रिकॉर्ड हाई बनाया था और 23,900 के करीब पहुंच गया था.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 7.10 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली उछाल के साथ 31,290.74 पर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.60 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9630 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी में तेजी रही और बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है. पीएसयू बैंकों में 0.54 फीसदी की गिरावट रही और फाइनेंशियल सेक्टर में करीब 0.3 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में रियलटी में 1.58 फीसदी, मेटल में 1.38 फीसदी और सीपीएसई में 2.22 फीसदी की जोरदार गिरावट देखी गई. वहीं एनर्जी शेयरों में 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं इंफ्रा शेयरों में 0.55 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.53 फीसदी और एचडीएफसी 1.34 फीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं. अंबुजा सीमेंट 1.31 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट और यस बैंक 1.27 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईओसी 3.7 फीसदी और ल्यूपिन 2.74 फीसदी की गिरावट दिखाकर बंद हुए. हिंडाल्को 2.67 फीसदी और ओएनजीसी 2.58 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. गेल में 2.06 फीसदी, कोल इंडिया में 2.02 फीसदी की गिरावट रही. डॉ रेड्डीज लैब्स का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.