नई दिल्लीः आज फरवरी के वायदा एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. लगातार 5 दिन तेजी देखने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई और बाजार कारोबार खत्म होते-होते सपाट स्तरों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं. अंत में निफ्टी 8940 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 28900 के नीचे आकर बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28,893 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 8,939.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी के आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त देखी गई है. बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 13532 के स्तर पर बंद हुआ, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 13588 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,877 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में आज गिरावट वाले सेक्टर्स
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, फार्मा, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखी गई. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज रही, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं बीएसई पावर इंडेक्स 0.7 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर 6.2 फीसदी, टीसीएस 3 फीसदी, विप्रो 2.5 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.9 फीसदी, इंफोसिस 1.9 फीसदी, भारती एयरटेल 1.4 फीसदी और आईटीसी 0.8 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हुए. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अरविंदो फार्मा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी 2.2 फीसदी से लेकर 0.75 फीसदी तक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, अदानी पावर, एमआरएफ, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचपीसीएल 5.9-3.2 फीसदी की मजबूती के साथ वहीं टोरेंट पावर, मैरिको, ओबेरॉय रियल्टी, यूनियन बैंक और अशोक लेलैंड 2.1-2 फीसदी तक कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.