बाजार सपाट बंदः सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 31146 पर बंद, 9621 पर निफ्टी
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की चाल आज सुस्ती भरी रही. आज के कारोबार में हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए शिखर पर पहुंचे थे लेकिन अंत में बाजार सपाट बंद हुआ है. आज निफ्टी ने 9649 का नया हाई बनाया और सेंसेक्स भी 31255.28 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा था पर आखिरी घंटे में ऊपरी स्तरों से बाजार नीचे आया. अंत में निफ्टी 9620 के करीब तो सेंसेक्स 31150 के नीचे फिसलकर बंद हो पाया.
कैसी रही बाजार की चाल आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 31146 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.3 अंक गिरकर 9621 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी चढ़कर 23,425 पर बंद हुआ. बीएसई रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 0.8 फीसदी, पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद होने में कामयाब रहे. एफएमसीजी में 0.25 फीसदी, ऑटो में 0.6 फीसदी, फार्मा में 0.4 फीसदी की तेजी रही, वहीं बैंकिंग सेक्टर में निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. गिरने वाले सेक्टर्स में आज मेटल और आईटी शेयरों में कमजोरी रही वहीं निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ और बाकी 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है. आज चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 3.86 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.31 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.86 फीसदी, ल्यूपिन 2.64 फीसदी और आईओसी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं गिरने वाले शेयरों में वेदांता 2.61 फीसदी, इंफोसिस 2.02 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.77 फीसदी और कोल इंडिया 1.72 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए, टाटा पावर 1.70 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.