नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की चाल सपाट रही है और निफ्टी कल के स्तर पर आकर बंद हुआ है. दिन के कारोबार में निफ्टी में तेजी दिखी थी और ये 9191 के स्तर पर चला गया था लेकिन बंद होते-होते ये एकदम सपाट हो गया. आज अप्रैल सीरीज का पहला दिन था और बाजार में सुस्ती भरा कारोबार देखा गया. सेंसेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ लेकिन निफ्टी सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27 अंक यानि 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620.5 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी एकदम सपाट होकर 9173.75 के स्तर पर बंद हुआ है.


हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली दिखी और बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में फीसदी टूटकर बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले सेक्टर्स में मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.9 फीसदी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही. पावर शेयरों में 0.6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में 24 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है और आईओसी 2.71 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. इसके साथ
हिंडाल्को 2.23 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और एसीसी 2.19 फीसदी की बढ़त दिखाकर बंद होने में कामयाब रहा है.


आज के कारोबार के दौरान गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 1.8 फीसदी नीचे और आईसीआईसीआई बैंक 1.78 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है ग्रासिम और एक्सिस बैंक में 1.7 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद मिला है. एचडीएफसी में 1.32 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है और भारती एयरटेल 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है.


इस हफ्ते और वित्त वर्ष 2016-17 में बाजार की चाल का हाल जानें
इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 0.7 फीसदी और बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की मजबूती दिखी है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 3 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1.5 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी तक गिरावट दिखाकर बंद हुआ है.


पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2016- 2017 में सेंसेक्स 17 फीसदी की शानदार बढ़त दिखाकर बंद हो गया जबकि निफ्टी में 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बैंक निफ्टी में इस साल 33 फीसदी का उछाल देखा गया जबकि निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 35 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 37 फीसदी की मजबूती दिखाकर बंद हो पाया है.