बाजार रहा सपाटः सेंसेक्स 25 अंक चढ़कर 31,687 पर बंद, निफ्टी 9950 के नीचे
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 24.78 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 31,687.52 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की सपाट चाल के साथ 9,934.80 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार की चाल सुस्ती भरी रही है और घरेलू बाजार सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है. आज लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों शेयरों में कमजोरी देखी गई जिसके असर से भारतीय बाजार नीचे बंद हुआ है. इंफोसिस, एचयूएल, एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया. वहीं रियलटी सेक्टर की भारी कमजोरी का भी बाजार में सुस्ती लाने में बड़ा हाथ रहा.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 24.78 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 31,687.52 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की सपाट चाल के साथ 9,934.80 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, निजी बैंकों, इंफ्रा, बैंक निफ्टी में ही सिर्फ तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी में 0.4 फीसदी, निजी बैंकों में 0.28 फीसदी की मजबूती दर्ज हुई है. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा रियलटी शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फार्मा शेयरों में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. एनर्जी शेयरों में 0.66 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ और मीडिया शेयर 0.63 फीसदी टूटे हैं. ऑटो में 0.54 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 17 शेयरों में तेजी रही और बाकी 33 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी 3.77 फीसदी, भारती एयरटेल 1.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.16 फीसदी और वेदांता 1.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.08 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.04 फीसदी ऊपर बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 3.36 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.87 फीसदी, बीपीसीएल 2.08 फीसदी और सन फार्मा 2.07 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुआ है. बैंक ऑफ बड़ौदा 2.04 फीसदी और बजाज ऑटो 1.87 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है.