नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने अच्छी तेजी के साथ बंद दिया है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं ये पूरा हफ्ता देखा जाए तो सेंसेक्स में 1 फीसदी और निफ्टी में 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बढ़त दिखी है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर वहीं मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 161.74 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 31,892.23 पर बंद हुआ है, वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 56.50 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9974.40 पर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है. आईटी में 0.2 फीसदी की कमजोरी रही. सबसे ज्यादा 2.59 फीसदी का उछाल रियलटी सेक्टर में रहा और फार्मा शेयरों में 2.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मीडिया सेक्टर में 2.05 फीसदी की बड़ी तेजी रही है. ऑटो शेयरों में भी आज करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. मेटल शेयरों में 1.95 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज निजी बैंकों में भी करीब 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 9.46 फीसदी और अरबिंदो फार्मा में 4.42 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. एशियन पेंट्स में करीब 4 फीसदी की उछाल पर बंद मिला है. टाटा मोटर्स में 3.84 फीसदी की मजबूती के साथ बंद मिला है. बजाज ऑटो में 3.64 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स डीवीआर 2.56 की तेजी पर बंद हुआ.


निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले मुख्य शेयरों में आईओसी में 1.07 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है. टीसीएस 1.43 फीसदी और पावरग्रिड 1.37 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए हैं. भारती एयरटेल में 1.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. विप्रो का शेयर 1.04 फीसदी नीचे बंद हुआ है.