नई दिल्लीः आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा. अस्थिर कारोबारी दिन के खत्म होते होते बाजार एकदम सपाट बंद हुआ है. जियो-पॉलिटिकल तनावों और घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के उम्मीद से खराब नतीजों के चलते शेयर बाजार में कमजोरी रही. आज दिनभर तो बाजार कमजोरी के लाल निशान में रहा लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में आई खरीदारी के चलते ही सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हो पाए.



कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17.5 अंक बढ़कर 29,336 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.65 अंक यानी 0.02 फीसदी कमजोर होकर लगभग सपाट 9103 के स्तर पर बंद हुआ है.


जानकारों का कहना है कि आगे भी अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के कड़े फैसलों के चलते ग्लोबल बाजारों में चिंता का माहौल बना रहेगा और यूएस की वीजा नीति में बदलाव से कई देशों के कारोबारी सेंटीमेंट पर भी निगेटिव असर देखा जा सकता है. 


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान हालांकि कुल 160 शेयरों में साल का सबसे उच्च स्तर देखा गया लेकिन ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार बढ़त के हरे निशान में आने में कामयाब नहीं हो पाया. वैसे आज मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त रही जिसमें से बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़कर और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूती दिखाकर बंद हुआ. आज निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर पर बंद हुआ.


वहीं चढ़ने वाले सेक्टर्स में देखें तो इंफ्रा में 1.30 फीसदी, मीडिया में 1.55 फीसदी और रियल्टी में 1.47 फीसदी और मेटल में 0.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार खत्म हुआ है. पावर, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 25 शेयरो में तेजी के हरे निशान में और बाकी 25 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला. चढ़ने वाले शेयरो में पावर ग्रिड 3.98 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 3 फीसदी, टाटा पावर 2.87 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 2.35 फीसदी और ग्रासिम 1.95 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं. एनटीपीसी 1.86 फीसदी और हिंडाल्को 1.63 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.


आज के कारोबार में दिग्गज गिरने वाले शेयरों में अरबिंदो फार्मा 3.75 फीसदी, एसबीआई 1.86 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.43 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.04 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.01 फीसदी की गिरावट दिखाकर बंद हो पाए हैं.


जानें मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों का हाल
मिडकैप शेयरों में सन टीवी, एमआरपीएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज और टोरेंट पावर के शेयरों में 5.6-3.1 फीसदी के बीच तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो हैथवे केबल, विविमेड लैब्स, शालीमार पेंट्स, सोम डिस्टिलिरीज और ए2जेड इंफ्रा के शेयरों में 19.9-10.3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.