नई दिल्लीः आज 2017 के लिए शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन है और नए साल से पहले ही शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ बंद दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई है जिससे निफ्टी 10,500 के ऊपर वहीं सेंसेक्स 34,000 के पार जाकर बंद होने में कामयाब हुआ है.
क्यों आया शेयर बाजार में उछाल
आज ग्लोबल बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और वहां से सपोर्ट मिलने के बाद भारतीय बाजार भी ऊपर जाते हुए दिखे.
जानिए कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 208.80 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 34,056.83 के स्तर पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.80 अंक यानि 0.5 फीसदी उछलकर 10,530.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान मीडिया, मेटल और एनर्जी शेयरों के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हो पाए हैं. आज सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी की तेजी मीडिया शेयरों में देखी गई और ऑटो शेयरों में 1.3 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है.
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी का उछाल आया है. बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती आई है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,540 के स्तर पर बंद हुआ है. आज मेटल, मीडिया और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं और बाकी 32 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स और भारती इंफ्राटेल 3 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक 2.90 फीसदी और टीसीएस 2.78 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. हीरो मोटोकॉर्प 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गेल 2 फीसदी, बीपीसीएल 1.65 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 0.86 फीसदी नीचे बंद हुए हैं, वहीं जी एंटरटेनमेंट और आईओसी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.