नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और आज सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट देखी गई. आज निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा टूटकर 9150 तक नीचे फिसल गया. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है.


कैसी रही बाजार की चाल?
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक यानि 0.6 फीसदी टूटकर 29,461 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9151 के स्तर पर बंद हुआ है. घरेलू बाजारों में आज तेज गिरावट के दौरान निफ्टी ने 9144 तक निचले स्तर दिखाए थे वहीं सेंसेक्स 29442 तक टूट गया.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज कारोबार के दौरान मेटल शेयरों में 2.79 फीसदी, आईटी शेयरों में 2.51 फीसदी ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 21,687 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है. फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी दिखी और बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 17 दिग्गज शेयर ही बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं जबकि बाकी 33 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद मिला है. चढ़ने वाले शेयरों में आईओसी 3.12 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.117 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं बैंक ऑफ बडौदा 1.83 फीसदी और बीपीसीएल 1.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा सन फार्मा का शेयर 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.


आज के कारोबार में दिग्गज गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 513 फीसदी, इंफोसिस 3.71 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 3.28 फीसदी, टाटा स्टील 3.05 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 2.77 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.


इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की चाल का हाल जानें
इस हफ्ते के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.8 फीसदी गिरकर जबकि निफ्टी 0.5 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है. सेक्टरवार देखें तो फार्मा इंडेक्स 2.3 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. इस हफ्ते आईटी इंडेक्स 4 फीसदी, मेटल इंडेक्स 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ नीचे रहे हैं.