नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और सेंसेक्स में 145 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज के कारोबार के दौरान जहां सेंसेक्स में करीब 145 अंक वहीं निफ्टी में करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में गिरावट?
ग्लोबल संकेतों, वैश्विक चिंताओं और घरेलू बाजार में मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान जहां फार्मा और रियलटी शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा वहीं एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 144.87 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 29,643.48 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी 33.55 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 9,203.45 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज घरेलू शेयर बाजार में एफएमसीजी और फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी सेक्टर में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी रही और फार्मा शेयरों में 0.87 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज के गिरने वाले सेक्टर्स में 1.321 फीसदी पीएसयू बैंक और 1.27 फीसदी की गिरावट मीडिया शेयरों में दर्ज की गई है. एनर्जी शेयरों में 0.82 फीसदी और आईटी शेयरों में 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं इंफ्रा शेयरों में 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 19 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार खत्म हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बॉश 3.75 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 3.32 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. वहीं सन फार्मा 2.31 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.70 फीसदी की उछाल पर बंद हुए हैं. यस बैंक 1.19 फीसदी और बीपीसीएल 1.07 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं गेल, विप्रो और हिंडाल्को के शेयर में 1.99 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद मिला है. आज जी एंटरटेनमेंट में 1.96 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 1.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बैंकिंग दिग्गज एक्सिस बैंक में 1.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
गिरावट के बाद सेंसेक्स 145 अंक नीचे 29,643 पर बंद, निफ्टी 9200 के पास
मीनाक्षी प्रकाश/एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Apr 2017 04:46 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -