बाजार में बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 300 अंक नीचे 33,746 पर, निफ्टी 100 अंक टूटकर बंद
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः 3 दिन की छुट्टी के बाद खुले शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी में आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की कमजोरी ने भी बाजार को नीचे खींचा है.
कैसी रही बाजार की चाल आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 300.16 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 99.50 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 10,358 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज आईटी और पीएसयू बैंक के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा 3.28 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखी गई और एनर्जी शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. ऑटो शेयरों में 1.57 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार खत्म हुआ. इंफ्रा शेयरों में 1 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज निफ्टी के 50 में से 8 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 42 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.60 फीसदी और सन फार्मा 2.23 फीसदी की उछाल पर रहे. टीसीएस 2.15 फीसदी और एनटीपीसी 1.29 फीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 5.07 फीसदी, हिंडाल्को 5 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 3.91 फीसदी, टाटा स्टील 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.