शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार-सेंसेक्स करीब 180 अंक ऊपर 35,649 पर बंद, निफ्टी 10,700 के पार
आखिर बाजार बंद होते समय करीब 250 अंकों की उछाल की बदौलत सेंसेक्स में 35,700 के ऊपर और निफ्टी में 10,700 के ऊपर कारोबार खत्म हुआ.
![शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार-सेंसेक्स करीब 180 अंक ऊपर 35,649 पर बंद, निफ्टी 10,700 के पार market closed with big gains, Sensex up 234 points, crossed 35700 mark शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार-सेंसेक्स करीब 180 अंक ऊपर 35,649 पर बंद, निफ्टी 10,700 के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/26163321/sensex_green1-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले आज घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली. हालांकि बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान में हुई थी लेकिन दोपहर में यूरोपीय बाजार खुलने के बाद भारतीय बाजारों में भी तेजी देखी गई. आखिर बाजार बंद होते समय उछाल की बदौलत निफ्टी में 10,700 के ऊपर कारोबार खत्म हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार को देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 179.79 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 35,649.94 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.35 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 10,729.85 पर बंद होने में कामयाब रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स निफ्टी के सभी इंडेक्स में से आईटी और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.12 फीसदी की तेजी मीडिया शेयरों में देखी गई और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गिरने वाला आईटी सेक्टर 0.62 फीसदी नीचे बंद हुआ और फार्मा शेयर 0.5 फीसदी टूटे हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो 50 में से 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 36 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में जी लिमिटेड 4.25 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 4.13 फीसदी, भारती एयरटेल 4 फीसदी और बजाज फिनसर्व 3.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.22 फीसदी, यस बैंक 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. टीसीएस में 1.38 फीसदी और इंफोसिस में 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ.
नौ बैंक यूनियन के 10 लाख कर्मचारियों की हड़ताल, सर्विसेज पर पड़ेगा असर करोड़ों के घोटाले का शिकार बनी PNB की बैठकों में अब बजेगा राष्ट्रगान Year Ender 2018: ये रही इस साल के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)