नई दिल्लीः आज से शेयर बाजार में अगस्त सीरीज की शुरुआत हो गई और आज भी निफ्टी 10,000 के अहम स्तर से ऊपर बंद हुआ है. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई और निफ्टी बाजार खुलते ही 10 हजार के नीचे चला गया था. बाद में दिन चढ़ते-चढ़ते स्टॉक मार्केट में तेजी लौटी और निफ्टी 10,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. लेकिन फिर भी बाजार तेजी के साथ नहीं बल्कि गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुआ है. दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव के पीछे घरेलू निवेशकों का खरीदारी का सेंटीमेंट सुस्त पड़ा जिसके चलते निफ्टी-सेंसेक्स में कमजोरी का रुझान देखा गया. हालांकि कारोबार खत्म होते-होते खरीदारी बढ़ने से बाजार में रिकवरी लौटी और सेंसेक्स ने करीब 200 अंक और निफ्टी ने करीब 70 अंकों की रिकवरी के साथ कारोबार खत्म किया.



कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 73.42 अंक यानी 0.23 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 32,309.88 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 6.05 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 10,014.50 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में क्रमशः 0.5 फीसदी और 0.35 फीसदी की हल्की तेजी के साथ बंद मिला है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा, निजी बैंक, बैंक निफ्टी, इंफ्रा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. सबसे ज्यादा 2.10 फीसदी की गिरावट फार्मा शेयरों में देखी गई और मेटल शेयरों में 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं इंफ्रा शेयरों में 0.5 फीसदी और बैंक निफ्टी में 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज निफ्टी के चढ़ने वाले सेक्टर्स में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा 0.82 फीसदी की तेजी रही. वहीं सरकारी बैंकों में 0.7 फीसदी और सर्विस सेक्टर में 0.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है. वहीं एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में 0.24-0.22 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 3.31 फीसदी, एचडीएफसी 2.77 फीसदी, इंफोसिस 2.54 फीसदी, कोटक बैंक 181 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.76 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.48 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, इसी के साथ ल्यूपिन 3.89 फीसदी, 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इन्हीं शेयरों ने सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर को नीचे खींचा. आईसीआईसीआई बैंक 3.63 फीसदी, भारती इंफ्राटल 2.77 फीसदी और हिंडाल्को 2.37 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.25 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए हैं.



सिर्फ 4 दिन बचे हैं, ऐसे करें रिटर्न फाइल वर्ना देनी होगी भारी पेनल्टी



INCOME TAX: टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इन बातों पर ध्यान दें




क्या घटने वाली हैं इनकम टैक्स की दरें? वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिया संकेत !




दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस के पास है कितनी दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग




नोटबंदी के बाद देश में घटे अरबपति, मुकेश अंबानी पहले नंबर पर: रिपोर्ट




देश की 57% संपत्ति 1% अमीरों के पास, मुकेश अंबानी के पास 19.3 अरब डॉलर




Reliance चेयरमैन मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये पर कायम




IN DEPTH : कैसे AADHAR बना यूनीक पहचान का जरिया, कैसे PM मोदी बने मुरीद?




एक्सिस बैंक ने किया Freecharge का अधिग्रहणः 385 करोड़ रुपये में हुआ सौदा




NEW फैसिलिटी: इस नए तरीके से खुद करें लैप्स ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूएल




200 रुपये का नोट लाने की तारीख तय और छपाई शुरूः सूत्र