नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार की चाल सुस्त पड़ गई. वैसे बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा लेकिन दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बड़ी गिरावट आई. आज बाजार दिन में जोरदार तेजी के दौरान 9500 तक चला गया था और सेंसेक्स भी 30700 के लेवल को छू गया था. बाद में दूसरे कारोबारी सेशन में मुनाफावसूली हावी होने के चलते बाजार ऊपरी स्तर से करीब 150 अंक नीचे बंद हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 106.05 अंक यानी 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 30,570 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 10.35 अंक यानी 0.11 फीसदी की उछाल के साथ 9438 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज बाजार में एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. एफएमसीजी में 3.60 फीसदी और आईटी में 0.46 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं इंफ्रा में 0.15 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.33 फीसदी की मजबूती रही है. वहीं आज गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक में 4.17 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई है और फार्मा शेयर करीब 2 फीसदी टूटे हैं. रियलटी शेयरों में 1.47 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है और ऑटो शेयर 0.67 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 19 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज आईटीसी का शेयर सबसे ज्यादा 5.87 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है और भारती इंफ्राटेल 2.44 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हुआ है. एचसीएल टेक में 1.69 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और एलएंटी 1.65 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. अदानी पोर्ट्स में 1.27 फीसदी की मजबूती देखी गई.
वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई 4.42 फीसदी, ल्यूपिन 4.42 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. गेल में 3.04 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 3 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. आयशर मोटर्स में 2.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और बैंक ऑफ बडौदा 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.