बाजार बढ़त के साथ बंदः सेंसेक्स 123 अंक ऊपर 31,282 पर बंद
आज दिन में ट्रेडिंग के दौरान तेजी दिखाता हुआ निफ्टी 9789.2 तक पहुंचा वहीं सेंसेक्स ने भी 31341 तक के ऊपरी स्तर दिखाए थे. कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 123 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 31,282 पर बंद हुआ.
नई दिल्लीः आज सितंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस पूरी सितंबर सीरीज में देखा जाए तो सेंसेक्स में 1.6 फीसदी और निफ्टी 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में कमजोरी रही जिसके चलते मिडकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज दिन में ट्रेडिंग के दौरान तेजी दिखाता हुआ निफ्टी 9789.2 तक पहुंचा था वहीं सेंसेक्स ने भी 31341 तक के ऊपरी स्तर दिखाए थे.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 31,282 पर बंद हुआ वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 9769 पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार में आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.12 फीसदी की उछाल रही और रियलटी शेयरों में 1.10 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. फार्मा शेयर 0.83 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.82 फीसदी और निजी बैंक शेयर 0.80 फीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं. मेटल शेयरों में 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी रही और 25 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एसीसी 3.68 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 3.33 फीसदी, कोटक बैंक 2.71 फीसदी और हिंडाल्को 2.53 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 2.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 2.85 फीसदी, बॉश में 2.37 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.84 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ नीचे रहकर बंद हो पाए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.61 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
21 दिन पहले ही डॉक्टर्स को दीवाली का 'तोहफा', रिटायरमेंट की उम्र बढ़कर 65 साल हुई रेडीमेड गारमेंट कारोबार में उतरेगी 'पतंजलि': यहां भी देगी विदेशी कंपनियों को चुनौती देश में नौकरी, वर्कप्लेस के लिहाज से BHEL, एसबीआई रहे अव्वल: रिपोर्ट रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में करेगी भागीदारीः अनिल अंबानी