नई दिल्लीः आज अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ बंद देखने को मिला है. हालांकि बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ बाजार में तेजी बढ़ती गई. आज कारोबार में निफ्टी में उछाल के दौरान ये 9150 के भी ऊपर चला गया था लेकिन बंद होते-होते 9150 के थोड़ा नीचे ही बंद हुआ है वहीं सेंसेक्स 29500 के ऊपर बंद हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 122 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 29,531.4 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 9144 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट के 1 अप्रैल से देश में बीएस-3 वाहनों पर बैन लगाने के फैसले के चलते ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते आज ऑटो सेक्टर गिरावट के लाल निशान के साथ 0.43 फीसदी नीचे बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान सिर्फ फार्मा, ऑटो और रियलटी शेयरों में गिरावट देखी गई और बाकी के सेक्टर्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा 0.74 फीसदी, ऑटो 0.43 फीसदी और रियलटी शेयरों में 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक सेक्टर 1.6 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और इसके बाद फाइनेंशियल शेयरों में 0.88 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं एफएमसीजी शेयरों में 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है और इंफ्रा शेयरों में 0.77 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है.
मिडकैप शेयरों में दबाव दिखा लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी मिली है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट ही बंद हुआ. वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़त दिखाकर बंद हो पाया है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला और एक शेयर सपाट बंद हुआ है. लिहाजा 30 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है. गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.68 फीसदी, सन फार्मा 1.80 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. ग्रासिम 0.91 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 0.82 फीसदी नीचे बंद हुआ है.
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल टावर कारोबार का कुछ हिस्सा बेचने की खबरों के चलते चढ़ा और 6 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एसबीआई 2.34 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.91 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. एचसीएल 1.64 फीसदी और हिंडाल्को 1.53 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. इसके साथ ही भारती एयरटेल भी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुआ है.