नई दिल्लीः बाजार ने आज लाइफटाइम रिकॉर्ड बनाया और पहली बार निफ्टी 10000 के उच्चतम स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. आज निफ्टी ने 10011.30 का नया रिकॉर्ड स्तर और सेंसेक्स ने 32374.3 का नया हाईस्ट स्तर छू लिया था. हालांकि रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद मार्केट रिकॉर्ड क्लोजिंग नहीं दे पाया. आज के रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने करीब 50 अंक और सेंसेक्स ने करीब 150 अंकों की तेजी गंवाकर बंद दिया है. अंत में निफ्टी 9975 के पास तो सेंसेक्स 32300 के नीचे बंद हुआ.


कैसी रही बाजार की चाल
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 1.85 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,964.55 पर जाकर बंद हुआ है. हालांकि आज शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था पर दिन चढ़ते चढ़ते बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखी जाने लगी.


क्यों आई आज बाजार में शानदार तेजी
ब्रोकरों के मुताबिक विदेशी पूंजी का लगातार इनफ्लो और रिटेल इंवेस्टर्स की जोरदार खरीदारी से शेयर बाजारों में उछाल का रुख देखा गया. इसके अलावा तिमाही नतीजों के तहत लगातार बड़ी कंपनियों की अच्छे नतीजों से भी बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट है. कल एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे थे. हैवीवेट कंपनियों के शानदार नतीजों से बाजार को सहारा मिल रहा है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान मिलाजुला सेक्टोरियल कारोबार देखा गया. आज ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, फार्मा, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा मीडिया शेयरों में 1.14 फीसदी, फार्मा शेयरों में 0.5 फीसदी, एनर्जी शेयरों में 0.43 फीसदी और ऑटो शेयरों में 0.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बढ़त वाले सेक्टर्स को देखें तो मेटल शेयरों में 1.26 फीसदी, पीएसयू बैंकों में 0.73 फीसदी और प्राइवेट बैंकों में 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 26 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा वेदांता 4.21 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग 3.42 फीसदी, हिंडाल्को 2.96 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. टीसीएस में 1.91 फीसदी, भारती एयरटेल 1.77 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 1.54 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.


निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आज जी एंटरटेनमेंट 2.96 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.98 फीसदी, ल्यूपिन 1.76 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.68 फीसदी नीचे रहे. टाटा मोटर्स डीवीआर 1.55 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.46 फीसदी और कोल इंडिया के शेयरों में 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


कैसा रहा मिडकैप/स्मॉलकैप शेयरों का हाल
मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, टाटा कम्युनिकेशंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और रिलायंस कम्युनिकेशंस 9.8-2.8 फीसदी के उछाल के साथ जबकि कमिंस, बजाज होल्डिंग्स, ग्लैक्सोस्मिथलाइन फार्मा, डिवीज लैब्स और ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस 2.2-1.5 फीसदी तक की गिरावट दिखाकर बंद हुए.


स्मॉलकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, पुंज लॉयड, डेक्कन गोल्ड, श्री रेणुका शुगर्स और ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस 20-10.4 फीसदी की बढ़त दिखाकर तो स्टरलाइट टेक, एम्टेक ऑटो, फ्यूचर कंज्यूमर, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल और शिल्पी केबल 6.8-4.9 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.


शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार निफ्टी 10 हज़ार के पार