नई दिल्लीः आम बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजारों में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार सुबह नए हफ्ते में भी देश के शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और निफ्टी 10,600 के नीचे जा गिरा था.
कैसे खुला बाजार
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 347.9 अंकों की गिरावट के साथ 34718.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,604.30 पर खुला.
कैसी है बाजार की चाल
फिलहाल सुबह 11:28 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 261.06 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 34,805 पर जाकर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 76.10 अंक यानी 0.71 फीसदी टूटकर 10,684.50 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान सारे सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी 1.15 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.6 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है, निजी बैंकों में 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से सिर्फ 14 शेयरों में तेजी है और बाकी 36 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 3.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.63 फीसदी, एलएंडटी 2.48 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.39 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 2.20 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.