बाजार की तेजी बरकरारः सेंसेक्स 113 अंक उछलकर 33713 के ऊपर, निफ्टी 10,420 के पार
सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की मजबूती के साथ 33,732.08 पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.80 पर खुला था.
नई दिल्लीः कल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के बाद जहां घरेलू शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे वहीं आज भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. आज जहां लार्जकैप में तेजी दिख रही है वहीं छोटे-मझौले शेयरों में भी उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
कैसा खुला बाजार शुरुआती कारोबार में बाजार में मजबूती का रुख है. सुबह 9.37 बजे 84.72 अंकों की मजबूती के साथ सेंसेक्स 33,686.40 पर और निफ्टी भी 26.00 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.75 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की मजबूती के साथ 33,732.08 पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.80 पर खुला था.
कैसी है बाजार की चाल सुबह 10: 55 बजे एनएसएई का निफ्टी 35.50 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 10,424 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 113.24 अंक यानी 0.34 फीसदी ऊपर 33,713 पर कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा 1.67 फीसदी की तेजी ऑटो शेयरों में, 1.14 फीसदी की उछाल रियलटी इंडेक्स में और 1.02 फीसदी की बढ़त मेटल शेयरों में देखी जा रही है.
निफ्टी के चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था वहीं 34 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था. आज आईटी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है सबसे ज्यादा एचसीएल टेक में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं भारती एयरटेल का शेयर 0.86 फीसदी नीचे है और विप्रो का शेयर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.