Stock Market Crash: आज रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश में नीतिगत दरों के बढ़ाने का एलान कर दिया और इसके असर से भारतीय शेयर बाजार क्रैश हो गया है. घरेलू शेयर बाजार 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं और बेहद बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आरबीआई ने रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है जिससे शेयर बाजार को जोरदार झटका लगा है.


क्या है इस समय शेयर बाजार का हाल
दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1144.31अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 55,831.68 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 344.50 अंक यानी 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 16,724.60 पर ट्रेड कर रहा है. 


क्या है आरबीआई का फैसला
आरबीआई ने आज रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है और इसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी पर ले आया है. इसके अलावा आरबीआई ने कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर में भी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. सीआरआर अब 4.50 फीसदी पर आ गया है. 


क्या है निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी में 50 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही और बाकी बचे 45 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट है और 952 अंक टूटकर 2.62 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. बैंक निफ्टी में 35211 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 बैंकिंग शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर पा रहे हैं. 


चढ़ने वाले शेयर/गिरने वाले शेयर्स
चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के साथ पावर ग्रिड और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक भी ऊपर है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स 7 फीसदी टूटा है और अदानी पोर्ट्स 5.42 फीसदी नीचे गिरा है. बजाज फाइनेंस में 4.84 फीसदी की कमजोरी है और हिंडालको में 4.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बजाज फिनसर्व भी 4.40 फीसदी टूटा है.


ये भी पढ़ें


Repo Rate Hiked: आरबीआई ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया, लोन होगा महंगा- बढ़ेगी EMI


RBI Hikes Repo Rate & CRR: जानिए रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी के क्या है मायने?