नई दिल्लीः आज का दिन घरेलू बाजारों के लिए बेहद खराब साबित हुआ है. इंफोसिस के सीईओ और एमडी विशाल सिक्का के इस्तीफा देने की खबरों के चलते आज इंफोसिस के शेयर में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई. बाजार को नीचे खींचने में इसी का सबसे बड़ा हाथ रहा. ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार को कोई सपोर्ट नहीं दिया. आज की गिरावट में सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की भारी गिरावट देखी गई थी और निफ्टी में भी 9780 तक के निचले स्तर देखे गए थे. हालांकि बाजार बंद होते-होते थोड़ी रिकवरी लौटी और सेंसेक्स 270 अंक टूटकर बंद हुआ है.


क्यों आई बाजार में भारी गिरावट
विशाल सिक्का के जाने की खबरों के चलते आईटी सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. आईटी सेक्टर में इंफोसिस का वेटेज सबसे ज्यादा है. वहीं कल अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे जिसके बाद आज स्टॉक मार्केट गिरावट पर ही खुले थे. कल स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले की खबरों के बीच आज यूरोपीय बाजारों में बड़ी गिरावट रही. इन सब के मिलेजुले असर से आज बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 270.78 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 31,524.68 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.75 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 9837.40 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, इंफ्रा, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 2.11 फीसदी की गिरावट आईटी सेक्टर में देखी गई है और फार्मा सेक्टर में 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में 1.42 फीसदी और पीएसयू बैंकों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रियलटी शेयरों में 0.80 फीसदी कमजोरी दर्ज की गई. वहीं चढ़ने वाले शेयरों में एफएमसीजी शेयरों में 0.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एनर्जी शेयर 0.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.32 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी के साथ और 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा इंफोसिस का शेयर 9.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. सन फार्मा 3.5 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर करीब 3 फीसदी नीचे बंद हुआ है. वेदांता 2.10 फीसदी नीचे और एनटीपीसी में 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ल्यूपिन 1.7 फीसदी और एचडीएफसी 1.61 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.


आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 4.13 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ है और बीपीसीएल का शेयर 2.21 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. आयशर मोटर्स 2.14 फीसदी और एचयूएल 2.09 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पावर ग्रिड का शेयर 1.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है.