नई दिल्लीः कल आए बजट के बाद आज स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के चलते शेयर बाजार में मायूसी छाई हुई है.


बाजार का है बुरा हाल
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 495.33 अंक यानी 1.38 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 35,411.33 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 149.90 अंक यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 10,867 पर कारोबार कर रहा है.


क्यों दिख रही है बाजार में बड़ी गिरावट
कल बजट में वित्त मंत्री ने म्यूचुअल फंड और इक्विटी के मुनाफे पर लॉन्ग टर्म इक्विटी गेन टैक्स लगा दिया है जिससे निवेशकों को झटका लगा है. इसी के चलते शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट देखी गई है.


सेक्टरवार गिरावट
आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में भारी गिरावट है. रियलटी शेयर 5 फीसदी टूटे हैं और पीएसयू बैंक और मीडिया में 2.5 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.