बाजार में फिर लाल निशानः सेंसेक्स 310 अंक टूटकर 35,000 के नीचे बंद
सेंसेक्स 310 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 34,757 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.05 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 10,666 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है और बजट के बाद से आई गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है. लगातार कई दिनों से नीचे आ रहे सेंटीमेंट के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा चुकी है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के दिन कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 310 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 34,757 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.05 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 10,666 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो शेयरों में 0.75 फीसदी, पीएसयू बैंकों में 0.57 फीसदी, एफएमसीजी में मामूली तेजी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा 1.85 फीसदी की गिरावट फाइनेंशियल शेयरों में आई है और निजी बैंक 1.55 फीसदी टूटे हैं. बैंक निफ्टी में 1.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट के साथ और 24 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 4.14 फीसदी, एलएंडटी 3.40 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.63 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 2.39 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.