बीते सप्ताह 2 फीसदी की आई बड़ी गिरावट के बाद मार्केट का मूड सुधरने वाला है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बाजार को अनुकूल परिणाम की उम्मीद है, जिसके चलते बाजार में रैली की उम्मीद जाहिर की जा रही है. आज सोमवार को बाजार खुलने से पहले से ही इस बात के संकेत भी मिलने लगे हैं.


बन सकता है नया इतिहास


सोमवार 3 जून की सुबह बाजार खुलने से पहले निफ्टी का वायदा जबरदस्त उड़ान भर रहा था. गुजरात के गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा सुबह में करीब 650 अंक की मजबूती में था. गिफ्ट निफ्टी 647 अंक की बढ़त लेकर 23,335 अंक पर कारोबार कर रहा था. यह 2.85 फीसदी की तेजी है. अगर कारोबार शुरू होने के बाद इस तर्ज पर बाजार खुलता है तो संभवत: शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त का रिकॉर्ड बन जाएगा.


पिछले सप्ताह इतना गिरा बाजार


इससे पहले शुक्रवार 31 मई को बीएसई सेंसेक्स मामूली 75 अंक सुधरकर 73,961.31 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 42 अंक मजबूत होकर 22,530.70 अंक पर रहा था. पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 1,449.08 अंक यानी 1.91 फीसदी की और निफ्टी में 426.40 अंक यानी 1.85 फीसदी की गिरावट आई थी.


दो महीने से बाजार वोलेटाइल


बीते दो महीने से लोकसभा चुनाव के चलते बाजार उतार-चढ़ाव की गिरफ्त में है. बीच में बाजार ने नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी बनाया, लेकिन ओवरऑल बाजार की चाल पर चुनाव परिणाम के अनुमान हावी रहे. अब जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और लगभग सारे एक्जिट पोल मोदी सरकार की शानदार वापसी के संकेत दे रहे हैं, शेयर बाजार मजबूत रैली की राह पकड़ सकता है.


24 हजार के पार जाएगा निफ्टी?


लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण का मतदान 1 जून को हुआ. अब बस एक दिन बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. अगर चुनाव के परिणाम एक्जिट पोल व बाजार की उम्मीदों के हिसाब से हुए तो तमाम एनालिस्ट का मानना है कि घरेलू बाजार रिकॉर्डों की फेहरिस्त लगा सकता है. मोतीलाल ओसवाल का तो अनुमान है कि अच्छा रिजल्ट आने पर निफ्टी देखते-देखते 24 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है.


ये भी पढ़ें: महंगाई की मार! आखिरी चरण का मतदान होते ही अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम