कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 36,616 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 10,934 पर बंद होने में कामयाब रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टरवार कारोबार देखें तो आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. बैंक निफ्टी में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा गया है. सबसे ज्यादा 2.3 फीसदी की तेजी मीडिया शेयरों में देखी गई है और गिरने वाले सेक्टर्स को देखें तो रियलटी सेक्टर 2.25 फीसदी टूटा है. एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार को देखें तो निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में गिरावट है, एक शेयर सपाट है और 30 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और टाइटन का शेयर 4.17 फीसदी ऊपर रहा है. यूपीएल 3.62 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैब्स 3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प 2.94 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
उज्ज्वला से आया बड़ा बदलाव, भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता
जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर क्या है देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया, जानें यहां